
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में जेठ की गर्मी फिलहाल अगले कुछ दिन नहीं सताएगी। प्रदेश के कई भागों में चार दिन मौसम खराब रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय कई भागों में 30 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इस दौरान एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।