
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां गम्भर पुल बटाहण सड़क मार्ग पर वनघेरा के पास एक मारुति कार के गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में कार सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुर्गा दत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक के घर में शुक्रवार को उसी की ग्रहशांति को लेकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन था।
इसी सिलसिले में युवक सुबह साढे़ बजे बावड़ी से ताजा पानी लाने के लिए कार में घर से निकला था। अभी घर से थोड़ी ही दूरी पर पहुंचा था कि अचानक कार सड़क से 250 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।
हादसे में बुरी तरह से जख्मी युवक को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।