
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। दसवीं की परीक्षा होने के बाद एक छात्र इतना तनाव में आ गया कि उसने फंदा लगाकर जान दे दी। मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले का है।
यहां लंबागांव खंड की आशापुरी पंचायत के नागवन गांव के एक छात्र ने दसवीं में फेल होने के कारण अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र ने दसवीं के पेपर दिए थे।
वीरवार को घोषित हुए परिणाम फेल हो गया। उसके माता पिता की पहले ही मौत हो गई है। छात्र का एक बड़ा भाई है। वह जमा दो का छात्र है। वीरवार को दसवीं का परिणाम आने के बाद शाम के वक्त मृतक का भाई किसी काम से जयसिंहपुर गया था।
मृतक के दादा कच्चे मकान के निचले कमरे में टीवी देख रहे थे। इस बीच घर के ऊपर वाले कमरे में छात्र ने फंदा लगा लिया। दादा कच्चे मकान के ऊपर वाले कमरे में आए तो उसने देखा कि पोते ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने इसकी सूचना लंबागांव पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया।