हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
राजधानी शिमला के यूएस क्लब में सोमवार सुबह 1:30 बजे अचानक बिजली बोर्ड के सेक्शन कार्यालय में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कार्यालय पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
आग की लपटें और धुंआ देख रिज मैदान पर आवाजाही कर रहे लोग भी सकते में आ गए। दमकल की टीम जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर दिया था।
बताया जा रहा है कि घटना में कार्यालय के अंदर लगे दो ट्रांसफार्मर सहित करीब 40 लाख रुपये का सामान जल गया। जिस समय आग लगी, यहां कोई मौजूद नहीं था। यहां तैनात दो कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में गए थे।
कार्यालय से सटे एक सरकारी आवास का सामान भी आग और इसे बुझाने में इस्तेमाल किए पानी से बरबाद हो गया। दमकल विभाग ने करीब सवा एक बजे आग को शांत कर दिया।