हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
हिमाचल में बंपर भर्तियां होने जा रही है। आठवीं पास से लेकर डिग्री और डिप्लोमाधारक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के कुल्लू के रथ मैदान में 24 जून को रोजगार मेला लगेगा।
जानकारी के अनुसार यहां करीब 5,000 पदों पर भर्तियां होनी है। यह मेला सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मेले का शुभारंभ करेंगे।
हालांकि, भर्तियां निजी कंपनियों के लिए होने वाली हैं। प्रदेश समेत बाहरी राज्यों की 35 कंपनियां शामिल होंगी। आठवीं पास से लेकर बीफार्मा, बीटेक पास युवा रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
आईटीआई पास युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। युवाओं को अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। इसके बिना किसी युवाओं को साक्षात्कार में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा।
युवाओं को नौकरी का कॉल लेटर उसी समय दिया जाएगा। चयनित युवाओं की हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में नियुक्ति होगी।
युवाओं को 9,000 से लेकर 35,000 तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसमें कुछ कंपनियां रहने और खाने-पीने की मुफ्त सुविधा देगी।