एचआरटीसी कर्मचारियों पर बरसा पैसा, ये 4 फैसले भी लिए

हिमाचल रेडर टीम, शिमला।

एचआरटीसी के हजारों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आ गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब 13,000 कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत सभी लाभ मिलेंगे।

यही नहीं, ये सारे लाभ तीन महीने के भीतर इन्हें संशोधित वेतनमान और अन्य वित्तीय लाभ मिलेंगे। धर्मशाला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में इसे मंजूरी दी गई।

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। अभी यह तय नहीं है कि किस कर्मचारी को कितना फायदा होना है। 

1. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सचिवालय के कर्मचारियों को भी पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।

2. एचआरटीसी में कार्यरत 983 पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाने की नीति भी बना ली है। इसमें से 754 को अनुबंध पर लाया गया है। शेष को सितंबर 2022 तक अनुबंध पर लाया जाएगा। 

3. ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत पर चालक-परिचालक के पारिवारिक सदस्यों को करुणामूलक आधार पर तीन माह में नौकरी मिलेगी। 

4. एचआरटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एरियर के भुगतान के लिए विभाग 110 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लेगा। इसके तहत मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एरियर का लाभ उनके खातों में पहुंचा दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *