हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी बेटियों ने मैरिट में अपना दबदबा कायम किया है।
छात्राओं ने तीनों संकायों में शानदार प्रदर्शन किया है। तीनों संकायों में पांच टॉपरों में से चार छात्राएं और एक छात्र अव्वल रहा है।
आर्ट्स में प्रदेश भर में प्रथम आईं बिलासपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की वाणी गौतम (494/98.8%) ऑल ओवर टॉपर रहीं। परीक्षा परिणाम 93.91 फीसदी रहा।
साइंस संकाय में कांगड़ा के इशान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी की शगुन (493/98.6%), बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं की अक्षिता (493/98.6%) और हमीरपुर के न्यू पब्लिक स्कूल गोपालपुर के क्षितिज (493/98.6%) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया।
कॉमर्स में ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ठठल की तनिशा (490/98%) टॉपर रहीं। परीक्षा में कुल 88,013 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 82,342 पास हुए। 1,889 फेल, जबकि 3,379 की कंपार्टमेंट आई। इसके अलावा आरएलडी-41, आरएलई-1, पीआरएस-5 और पीआरसी 15 परीक्षार्थियों को घोषित किया गया। परिणाम में लड़कियों का डंका बजा है। तीनों संकायों के कुल 92 टॉपरों में से 76 स्थान लड़कियों ने अपने नाम किए हैं। इनमें सरकारी स्कूलों के 45 और निजी स्कूलों के 47 विद्यार्थी शामिल हैं।
आर्ट्स संकाय में पहले 10 स्थानों पर 20, साइंस में 53 और कॉमर्स में 19 परीक्षार्थी टॉप टेन पर रहे। आर्ट्स में सभी 20 छात्राएं टॉप-10 में रहीं। इनमें 19 सरकारी और एक निजी स्कूल की छात्रा है। साइंस में 14 छात्र व 39 छात्राएं शामिल हैं, जिनमें सरकारी स्कूलों के 14 और निजी स्कूलों के 39 परीक्षार्थी शामिल हैं। कॉमर्स में कुल 19 टॉपरों में दो छात्र और 17 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 12 सरकारी, जबकि सात निजी स्कूलों से हैं।
रैंक नाम अंक स्कूल
1 क्षितिज शर्मा 493 (98.6) न्यू पब्लिक स्कूल गोपालपुर (हमीरपुर)
1 शगुन राणा 493 (98.6) इशान पब्लिक सीसे समलोटी ( कांगड़ा)
1 अक्षिता शर्मा 493 (98.6) जीएसएसएस बरठीं (बिलासपुर)
2 आर्यन पुरी 492 (98.4) जीएसएसएस दुशारा ( ऊना)
3 सूर्यांश 490 (98) जीएसएसएस घिरा ग्रां (हमीरपुर)
3 काव्या धीमान 490 (98) एसएकेएस जीएसएसएस झंडूता (बिलासपुर)
3 सारा शर्मा 490 (98) एसीएमई एसएसपीएस हमीरपुर
3 रघुविंद्र सिंह सकलानी 490 (98) अंबिशन क्लासेज एसएसएस मोहल (कुल्लू)
4 विशाल पटेल 489 (97.8) जीएसएसएस अमरोह (हमीरपुर)
4 पलक ठाकुर 489 (97.8) गुरुकुल मॉडल सीसे समकार (कांगड़ा)
4 श्रेया 489 (97.8) एसवीएनएम पब्लिक सीसे कंदरौर (बिलासपुर)
5 दिव्यांशी शर्मा 488 (97.6) न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर (हमीरपुर)
5 आशिता शर्मा 488 (97.6) भारती विद्यापीठ पब्लिक सीसे बैजनाथ (कांगड़ा)
5 कृतिका 488 (97.6) न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर (हमीरपुर)
5 कृतिका राणा 488 (97.6) न्यू गुरुकुल सीसे धर्मशाला (कांगड़ा)
5 अनुभव धीमान 488 (97.6) नेरवा सीसे घुमारवीं (बिलासपुर)
6 पंशुल धरवाल 487 (97.4) जीएसएसएस ग्रांना (कांगड़ा)
6 आशुदीप कौर 487 (97.4) एसडी पब्लिक सीसे संतोखगढ़ (ऊना)
6 अमूल्य 487 (97.4) जीएसएसएस डरोह (कांगड़ा)
6 शुभुम अत्री 487 (97.4) जीएसएसएस थाथल (ऊना)
6 शिवनंदनी 487 (97.4) गुरुकुल सीसे धर्मशाला (कांगड़ा)
6 शाहीन चौधरी 487 (97.4) एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा
7 अमित कुमार 486 (97.2) जीएसएसएस धानगिरा (मंडी)
7 प्रिया 486 (97.2) न्यू ईरा सीसे परौल (हमीरपुर)
7 वंशिका शर्मा 486 (97.2) गुरुकुल सीसे धर्मशाला (कांगड़ा)
7 तानिया 486 (97.2) एसडी पब्लिक सीसे हमीरपुर
8 मांशवी महाजन 485 (97) द न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंस छतड़ी (कांगड़ा)
8 संजना 485 (97) गुरुकुल मॉडल सीसे समकड़ (कांगड़ा)
8 संगम 485 (97) जीएसएस पठियार (कांगड़ा)
8 तनवी देवी 485 (97) जीएसएसएस बरठीं (बिलासपुर)
8 तेजस्वनी 485 (97) मिनेरवा सीसे घ़ुमारवीं (बिलासपुर)
8 निशा 485 (97) स्वामी विवेकानंद सीसे रामनगर (मंडी)
8 शेजल ठाकुर 485 (97) न्यू दिशा पब्लिक सीसे चौंतड़ा (मंडी)
9 आकृति शर्मा 484 (96.8) जीएसएसएस फतेहपुर (कांगड़ा)
9 सुहानी शर्मा 484 (96.8) लीली लिटल फ्लावर सीसे रंगस (हमीरपुर)
9 आरुषी महाजन 484 (96.8) क्रिसेंट पब्लिक सीसे (बिलासपुर)
9 शाईना शर्मा 484 (96.8)एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा
9 कीर्ति 484 (96.8) गुरुकुल पब्लिक सीसे हमीरपुर
9 सारिका 484 (96.8) जीएसएसएस डरोह (कांगड़ा)
9 साहिल कुमार 484 (96.8) जीएसएसएस धुंडला (ऊना)
9 अंश अग्रवाल 484 (96.8) कैरियर अकादमी सीसे नाहन (सिरमौर)
10 शाशवी 483 (96.6) द न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंस छतड़ी (कांगड़ा)
10 माधव सिंह 483 (96.6) नीलाबू पब्लिक सीसे मकरोली (कांगड़ा)
10 सेजल 483 (96.6) एमएमएस पब्लिक स्कूल जालग्रां (ऊना)
10 अर्शिया 483 (96.6) रूट मॉडल पब्लिक सीसे करसोग (मंडी)
10 अनवी शर्मा 483 (96.6) हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर (हमीरपुर)
10 कनिका कुमारी 483 (96.6) लीली लिटल फ्लावर सीसे रंगस (बिलासपुर)
10 अर्शिता 483 (96.6) हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर (हमीरपुर)
10 कंचन शर्मा 483 (96.6) जीएसएसएस बरठीं (बिलासपुर)
10 अंशिका शर्मा 483 (96.6) गुरुकुल पब्लिक सीसे हमीरपुर
10 समृद्धि महाजन 483 (96.6) पब्लिक सीसे थोरा (कांगड़ा)
10 अक्षित 483 (96.6) मिनेरवा सीसे घुमारवीं (बिलासपुर)
10 इशिता 483 (96.6) अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन (सिरमौर)
रैंक नाम अंक स्कूल
1 वाणी गौतम 494 (98.8) एसवीपीएम जीएम सीसे घुमारवीं (बिलासपुर)
2 एंजल 490 (98) जीएसएसएस चंबा
2 वंशिका 490 (98) जीएसएसएस साई (सोलन)
3 शीतल वर्मा 489 (97.8) जीएसएसएस खलाग (शिमला)
3 तनवी वर्मा 489 (97.8) जीएसएसएस भोजनगर (सोलन)
4 आरिश शर्मा 488 (97.6) जीजी सीसे पोर्टमोर (शिमला)
5 शगुन कौशल 487 (97.4) जीजी सीसे पोर्टमोर (शिमला)
5 अमिता 487 (97.4) जीएसएसएस बनेथी (सिरमौर)
5 ज्योति मिश्रा 487 (97.4) जीएसएसएस धनाथेड़ (बिलासपुर)
5 अर्शिता ठाकुर 487 (97.4) साई स्टार स्कूल ढालपुर (कुल्लू)
6 श्रृष्ठी 486 (97.2) एसवीपीएम जीएम सीसे घुमारवीं (बिलासपुर)
7 तनिशा शर्मा 485 (97) जीएसएसएस धर्मपुर (मंडी)
7 हिताक्षी ठाकुर 485 (97) जीएसएसएस खलाग (शिमला)
7 अंजली 485 (97) जीएसएसएस सुनी (शिमला)
8 रविना 484 (96.8) जी एसएसएस मांगो (सोलन)
8 हर्षिता 484 (96.8) जीएसएसएस भोजनगर (सोलन)
9 साक्षी 483 (96.6) जीएसएसएस जरावा जुनेली (सिरमौर)
9 परी 483 (96.6) जीजी सीसे पोर्टमोर (शिमला)
9 आरती शर्मा 483 (96.6) जीएसएसएस हिमगिरी (चंबा)
10 सुषमा देवी 482 (96.4) जीएसएसएस ग्वाल मुथानी (बिलासपुर)
रैंक नाम अंक स्कूल
1 तनिशा भारद्वाज 490 (98) जीएसएसएस थाथल (ऊना)
2 माल्या भाटिया 487 (97.4) जीएसएसएस देहरा (कांगड़ा)
3 शगुन सिंह 484 (96.8) बीएल सेंट्रल पब्लिक सीसे कुनिहार (सोलन)
4 खुशवंत कौर 483 (96.6) बीकेडी सीसे पोंटा साहिब (सिरमौर)
5 मीनाक्षी 482 (96.4) जीजी सीसे नालागढ़ (सोलन)
6 हर्षिता 481 (96.2) जीएसएसएस चांदी (सोलन)
6 प्राची नागपाल 481 (96.2) भारतीय पब्लिक सीसे चंबा
7 शिवांगी सलाथिया 480 (96) बीटीसी जीजी सीसे नूरपुर (कांगड़ा)
7 अदित्या 480 (96) जीएसएसएस घनाहट्टी (शिमला)
7 अंकिता 480 (96) जीजी सीसे पोर्टमोर (शिमला)
7 कोमल वर्मा 480 (96) जीएसएसएस कोटबेजा (सोलन)
8 मीमांशा शर्मा 479 (95.8) मोनाल पब्लिक सीसू नार्थ ओक चौक संजौली (शिमला)
8 साहिबा कश्यप 479 (95.8) रूट मोडल पब्लिक सीसे करसोग (मंडी)
9 आरुषी ठाकुर 478 (95.6) बीकेआर जीएसएसएस डाडासीबा (कांगड़ा)
9 हर्षदीप कौर 478 (95.6) माउंट एवरेस्ट सीसे कुठेरकलां (ऊना)
9 राघव अग्रवाल 478 (95.6) कैरियर अकादमी सीसे नाहन (सिरमौर)
10 स्वेता ठाकुर 477 (95.4) जीएसएसएस औछघाट (सोलन)
10 जारना 477 (95.4) जीएसएसएस शोघी (शिमला)
10 सुमन 477 (95.4) जीएसएसएस डगसाई (सोलन)