हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए जयराम सरकार ने बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को दूसरे विभागों में भी प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
इस पर प्रदेश सरकार भी विचार कर रही है। पुलिस के अलावा होमगार्ड व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को सेना में जोड़ना है।
चार साल की सेवा देने के बाद 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे जाने का अवसर मिलेगा। नौजवानों के लिए प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है और युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश व प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों को घेरते हुए कहा कि अग्निपथ योजना पर राजनीति की जा रही है। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक है, ऐसे में उनका भला नहीं होने वाला है।