हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
शनिवार को बारिश होने के बावजूद प्रदेश के लोगों को अभी गर्मी से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। इसका कारण मानसून का देरी से पहुंचना है।
दक्षिण भारत में मानसून कमजोर पड़ गया है। ऐसे में आगामी 10 दिनों तक प्रदेश में अभी गर्मी और सताएगी।
मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 14 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान लू (गर्म हवाएं) चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।
उधर, गर्मी के बीच शनिवार शाम को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की फुहार से लोगों को कुछ राहत मिली है। राजधानी शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर समेत कई क्षेत्रों में बादल बरसे हैं।
मैदानी जिलों में 15 जून को बारिश के आसार हैं। वहीं, मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बारिश होने की संभावना है।
15 जून तक इन क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 15 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू होने की संभावना जताई गई है।