हिमाचल रेडर टीम, शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के कांस्टेबल पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है। युवा अब फिर से इस परीक्षा में बैठ पाएंगे।
पुलिस विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन जुलाई को दोपहर 12 से 1:00 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। इससे पहले यह परीक्षा गत 27 मार्च को आयोजित की गई थी।
लेकिन पेपर लीक होने के कारण प्रदेश सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। पेपर लीक मामले की पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) जांच कर रही है।
1,334 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) गत 3 मार्च को हुई थी।
इसमें 60,454 पुरुष, 14,653 महिलाएं और 696 आरक्षी चालक (पुरुष) पीईटी के आधार पर उत्तीर्ण हुए थे। उम्मीदवारों को अब नए सिरे से रखी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।