
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पंडोह में दो गाड़ियां टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान डाले राम निवासी बंजार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार डाले राम कार में सवार होकर कुल्लू की तरफ जा रहा था। कार जब पंडोह क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रही गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।
इस हादसे में डाले राम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पंडोह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।