सरकार से नाराज कांग्रेस विधायक ने पार्टी अध्यक्ष को लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। जिले में अधिकारियों के तबादले करने और उनकी जगह किसी और को तैनाती न देने के सरकार के फैसले से नाराज कांगे्रस विधायक ने अब मुख्यमंत्री की जगह पार्टी अध्यक्ष को शिकायत पत्र लिख दिया।

जनजातीय जिला लाहौल.स्पीति में अधिकारियों के तबादलों से नाराज विधायक रवि ठाकुर ने सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

चर्चा है कि रवि ठाकुर अधिकारियों के तबादलों से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ रवि ठाकुर की अनबन होने की भी चर्चा है।

रवि ठाकुर ने पत्र में लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से तीनों एसडीएम, डीएफओ, दो बीडीओ, दो तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले होने का मामला उठाया है।

इनमें से सिर्फ डीएफओ का पद ही भरा गया है। वह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी यह मामला उठा चुके हैं लेकिन अभी तक खाली पदों को नहीं भरा गया।

रवि ठाकुर ने लिखा है कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए उनके चुनाव क्षेत्र में अधिकारियों के खाली पदों को शीघ्र भरा जाना चाहिए।

जिले के केलांग, उदयपुर और काजा के तीन एसडीएम में से एक भी पद नहीं भरा गया है। बीडीओ और तहसीलदार के बगैर भी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने पत्र में प्रतिभा सिंह से मयाड़ नाला में एंबुलेंस सेवा मुहैया करवाने की भी मांग उठाई है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री से भी उठाया है।

News source-amarujala.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *