
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सुंदरनगर मंडी राष्ट्रीय मार्ग पर एक बाइक हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चाचा भतीजा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक एक गाड़ी से पास लेते वक्त बाइक पत्थरों से जा टकराई।
पुलिस के अनुसार तहसील बल्ह के रत्ती निवासी युवक अपने भतीजे के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंडी की ओर से घर आ रहे थे। जैसे ही वे लूनापानी के पास पहुंचे तो अचानक दूसरी ओर से गलत दिशा से तेज गति से आ रही गाड़ी से बचने का प्रयास किया।
इस दौरान बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थरों में जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका 16 वर्षीय भतीजा गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है
