
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ऊना में नाक के ऑप्रेशन के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस थाना मैहतपुर में एक निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक और मोहाली के एक निजी अस्पताल से आकर ऑप्रेशन करने वाले चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सनोली निवासी देविंद्र को नाक में मांस बढ़ने से दिक्कत हो गई थी। वह मैहतपुर में एक निजी अस्पताल से उपचार लेने लगा। मोहाली से आने वाले चिकित्सक ने उसके नाक का ऑप्रेशन किया तो ऑप्रेशन के बाद वह स्टेबल नहीं हो पाया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने इलाज के लिए मोहाली शिफ्ट करने की सलाह दी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय अस्पताल वीरवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद पुलिस ने चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
