
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिला से बड़ी खबर आ रही है। यहां पधर जोगेंद्रनगर नौहली राजमार्ग में दमेला के पास एक कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसे में एक अन्य युवक घायल है। इसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार देर रात हुआ है। मृतक युवकों की पहचान 38 साल के भुवन सिंह और 28 साल के सुनील कुमार के तौर पर हुई है। ये नौहली तहसील पधर जिला मंडी के रहने वाले बताए जा रहे है।
घायल युवक भी इसी क्षेत्र का रहने वाला है। देर रात ये कहां जा रहे थे, इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। अभी हादसे को लेकर पूरी जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।
