
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। रसोई गैस सिलेंडर के रेट फिर बढ़ गए है। अब लोगों को पहले से ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। होली से पहले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है।
वहीं, वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर में 350.50 रुपये की वृद्धि हुई है। हिमाचल में घरेलू सिलेंडर अब होम डिलीवरी समेत 1205 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1155 रुपये में मिल रहा था।
वहीं, वाणिज्यिक गैस सिलिंडर अब 2300 रुपये में मिलेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग.अलग हैं। सिलिंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं।
