हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
हिमाचल में मौसम ने बड़ी करवट ली है। गर्मी से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही सूखे से भी राहत मिलने वाली है। प्रदेश सभी क्षेत्रों में सोमवार को भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मंगलवार को भी प्रदेश भर में जमकर बादल बरसने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
रविवार रात से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। शिमला, सोलन और सिरमौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। बारिश से पेयजल स्त्रोतों में फिर पानी भर आया है। किसानों को सूखे से राहत मिली है। साथ ही गर्मी भी कम हुई है।
कुल्लू में लगातार अंधड़ के साथ बारिश हो रही है। इसे बागवानी को भी नुकसान हो रहा है। रविवार को भी दोपहर के समय आंधी चली और बारिश हुई, जबकि लाहौल की चोटियों में बर्फबारी हुई है। जिले भर में बारिश होने पर किसान-बागवानों ने राहत की सांस ले ली है।
रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, रघुपुरगढ़, घेपन पीक, लेडी आफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे आदि चोटियों पर बर्फबारी हुई है।