मोदी के आने से पहले ही शिमला की जनता को बड़ा तोहफा

PM MODI

हिमाचल रेडर टीम, शिमला।

प्रधानमंत्री मोदी के शिमला पहुंचने से पहले ही यहां की जनता को बड़ा तोहफा मिल गया है। पीएम मोदी 31 मई को शिमला आने वाले हैं। यहां केंद्र सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा।

प्रदेश सरकार इस समारोह के लिए कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। इसके लिए अभी से तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। इन सब तैयारियों के बीच शिमला शहर की जनता को भी राहत मिलने लगी है।

दरअसल सरकार के निर्देश पर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने शहर की सड़कों और रास्तों को भी चकाचक करना शुरू कर दिया है। जिस रिज और मालरोड पर बीते तीन साल से नगर निगम सिर्फ पैचवर्क कर रहा था, उसे अब टारिंग से चमकाया जा रहा है।

शहर के सर्कुलर रोड समेत बाकी सड़कों को भी चकाचक किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग इस काम में जुटा है। शहर की जनता बीते कई महीने से खस्ताहाल सड़कों से परेशान थी। लेकिन सरकारी विभाग इनकी मरम्मत नहीं कर रहे थे।

अब मोदी के शिमला आगमन से ये सारी सड़कें चकाचक हो गई और शहर की जनता को इनसे राहत मिल गई। शहर में पहली बार सड़कों की टारिंग नये सिरे से हो रही है। पहले सिर्फ सड़क की चौड़ाई के अनुसार ही टारिंग होती थी। अब सड़क किनारे कच्ची जगहों पर भी मोटी परत टारिंग कर बिछाई जा रही है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुधीर गुप्ता का कहना है कि शहर की सड़कों की टारिंग जल्द पूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *