हिमाचल रेडर टीम, शिमला। राजधानी के दो और वार्डों को नगर निगम ने बड़ी सौगातें दे दी हैं। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को फागली वार्ड के रामनगर क्षेत्र में 36 लाख रुपये से बनने वाली कार पार्किंग का शिलान्यास किया। लंबे समय से लोग इसकी मांग उठा रहे थे।
इस पार्किंग का निर्माण दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। पार्किंग के अलावा इस परिसर में लोगों को जिम की भी सुविधा मिलेगी। स्थानीय पार्षद जगजीत बग्गा ने इस बारे में मंत्री को जानकारी दी। मंत्री ने जिम के उपकरण खरीदने के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।
मंत्री ने एचआरटीसी टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टैक्सी रामनगर से सीटीओ तक चलेगी। इस क्षेत्र से अभी एक भी टैक्सी सेवा नहीं थी। टैक्सी चलने से लोग काफी खुश हैं।
मंत्री ने रामनगर में एंबुलेंस सड़क के विस्तार और बायपास से गढ़वाल सभा भवन से होते हुए रामनगर सड़क निर्माण कार्य का सर्वे करने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को इन सड़कों की सुविधा उपलब्ध हो सके।
मंत्री ने टूटीकंडी से मेहता कालोनी तक 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेंद्र चौहान, पार्षद जगजीत सिंह बग्गा, बिटू पाना, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे।