हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में फिर बर्फबारी के आसार बन गए है। पांच दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
प्रदेश में बीती बर्फबारी के चलते अभी तक 134 सड़कें और 10 बिजली ट्रांसफार्मर ठप चल रहे है। इनकी बहाली के काम जारी है। उधर, बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है।
सेब के बगीचों में तौलिए बनाने का काम शुरू हो गया है। नए पौधे भी इन दिनों लगाए जा रहे है। अब फिर बारिश और बर्फबारी के आसार को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश भर में अच्छी बारिश और बर्फबारी होगी।
यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई है तो नीचे दिए फेसबुक के ऑप्शन पर क्लिक कर हमारा पेज फालो जरूर करे।