हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान एक हादसे में शहीद हुए हिमाचल के जिला हमीरपुर के तलासी खुर्द गांव के जवान अमित शर्मा का सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सेना की टुकड़ी ने अमित शर्मा को अंतिम विदाई दी तथा उनके पिता विजय कुमार को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। सोमवार सुबह साढ़े बजे जैसे ही शहीद अमित का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से पैतृक गांव पहुंचा कि सभी की आंखें भर आईं।
जवान बेटे का चेहरा देखने के लिए ताबूत के पास पहुंची मां बेहोश हो गईं। घर में करीब आधा घंटे तक पार्थिव देह रखी गई। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हो गई। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग जुटे।
युवाओं और अन्य लोगों ने भारत माता की जय और अमित शर्मा अमर रहे के नारे लगाए। विधायक आशीष शर्मा भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
अमित शर्मा भारतीय थल सेना की 14 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वह जम्मू कश्मीर में तैनात थे। अभी अविवाहित थे। पिछले सप्ताह 10 जनवरी को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फ पर फिसलने से शहीद हो गए थे। मौसम खराब रहने से पार्थिव देह को घर पहुंचाने में छह दिन का समय लग गया।
पूरे हिमाचल को शहीद अमित पर गर्व है। उनकी सेवाओं को शत शत नमन और श्रद्धांजलि