हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर से बड़ी खबर आ रही है। यहां संगड़ाह उपमंडल के तहत अरट गांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गयी।
रविवार देर रात हुए इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि यह कार एक बीडीसी अध्यक्ष की थी।
इसमें दो युवकों कृष्ण शर्मा (23) और पंकज (22) की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक युवक अध्यक्ष का भतीजा था।
एक अन्य घायल राघव (14) को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम आज करवाया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।