लाखों उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, इस दिन से 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की नई कांग्रेस सरकार लाखों उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जल्द ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी में जुट गई है।

सरकार ने ओपीएस बहाली के तौर पर अपना पहना चुनावी वायदा पूरा कर दिया है। अब दूसरा वायदा पूरा करने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पहले बजट भाषण में हो सकती है।

बिजली बोर्ड प्रबंधन ने सरकार को 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने का प्रस्ताव सौंप दिया है। इसके लिए प्रतिमाह करीब 100 करोड़ का अतिरिक्त खर्च दर्शाया गया है।

बजट में यदि इसकी घोषणा हो जाती है तो अप्रैल से इसे लागू भी किया जा सकता है। अभी प्रदेश में 125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है। इससे करीब 14 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है।

इन उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल शून्य हो गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से बोर्ड मीटर रेंट और अन्य सेवा शुल्क भी नहीं ले रहा है।

यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई है तो नीचे दिए फेसबुक के ऑप्शन पर क्लिक कर हमारा पेज फालो जरूर करे।