हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। सतलुज जल विद्युत निगम के हमीरपुर में ब्यास नदी पर बन रही धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना में कार्यरत दो लोग नदी में बह गए हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों ब्यास नदी में कपड़े धोते समय अचानक पानी के बहाव में बह गए। इनकी तलाश की जा रही है।
दोनों चंबा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनकी तलाश के लिए अभियान चला दिया है।