हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब नेता विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। भाजपा ने उन्हें अपना नेता चुन लिया है।
प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को पीटरहॉफ शिमला में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया।
जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता होंगे। पूर्व प्रभारी मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनका नाम विपिन परमार ,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा ,डॉक्टर जनक राज सहित सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी।
पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।