![](https://himachalraider.com/wp-content/uploads/2022/11/road-accident-shutterstock-1024x533.jpg)
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। क्रिसमस मनाने के लिए मनाली जा रहे सैलानियों की एक टैक्सी हादसे का शिकार हो गई। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़ मनाली पर यह कार सुंदरनगर के हराबाग में सड़क से नीचे नाले में जा गिरी।
हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दम्पति सैलानी सहित उनके 2 बच्चे घायल हुए हैं। ये सैलानी गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में सैलानी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ टैक्सी के माध्यम से दिल्ली से मनाली के लिए जा रहे थे कि 25 दिसम्बर को रात सवा 12 बजे गाड़ी चालक चेतक सिंह ने हराबाग के पास गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।
इससे गाड़ी पैरापिट से टकराकर नाले में गिर गई।