हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। चीन, कोरिया, अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में एडवाइजरी जारी कर दी है।
अब राज्य में आने वाले सैलानियों, बसों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की आरटीपीसीआर से रैंडम सैंपलिंग होगी। सभी के लिए बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य कर दिया है।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने गुरुवार को जिला चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अस्पतालों में उचित प्रबंध समेत कई निर्देश दिए हैं।
संदिग्ध मरीजों के रैपिड टेस्ट (रैट) के बजाय आरटीपीसीआर टेस्ट लेने के लिए कहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट एचआरटीसी के माध्यम से सैलानियों और स्थानीयों लोगों के कोरोना सैंपल लेने के निर्देश दिए गए। मेक शिफ्ट अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, दवाइयां, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
हिमाचल में कोरोना को लेकर अभी हालात सामान्य है। रोजाना 4 से 5 मरीज ही संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की संक्रमण दर एक फीसदी से भी नीचे आ गई है।