शर्मनाक! सीट देने की बजाय धक्के मारकर बस से बाहर निकाल दिया दिव्यांग


हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के करसोग में एचआरटीसी बस में सफर कर रहे दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। करसोग से मंडी जा रही बस के चालक और परिचालक मंडी के सखोवा के रहने वाले दिव्यांग खेमचंद को आधे रास्ते में धक्के मारकर बस से उतार दिया।

दिव्यांग अपने भाई से मिलने रामपुर गया था। वहां से वापस घर जाने के लिए करसोग बस स्टैंड से एचआरटीसी बस में सवार हुआ था। सवारियां अधिक होने की वजह से खेम चंद को सीट नहीं मिली। दिव्यांग बस में खड़ा होकर सफर करने पर मजबूर था।

उसने सनारली के समीप परिचालक से सीट दिलवाने का आग्रह किया, लेकिन परिचालक ने सीट देने बजाय दिव्यांग को वर्कशॉप के नजदीक बस से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

प्रत्यक्षदर्शी वर्कशॉप के मालिक टेक चंद शर्मा ने बताया कि बस से निकालने पर दिव्यांग काफी घबराया हुआ था। इस बारे में जब चालक से बात करने का प्रयास किया तो वर्कशॉप मालिक पर भी रौब झाड़ दिया और दिव्यांग को रात के समय ठंड के मौसम में आधे रास्ते में छोड़कर बस को दौड़ा दिया।

वर्कशॉप मालिक सहारा देकर दिव्यांग युवक को दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष दयवंत कुमार के पास ले गए। यहां रात को दिव्यांग के ठहरने की व्यवस्था की गई।

एचआरटीसी प्रबंधन ने कहा कि दिव्यांग को बस से बाहर निकालने की शिकायत मिली है। इस पर चालक और परिचालक से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। 

अगर दुर्व्यवहार का आरोप सही साबित होता है तो चालक और परिचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग को दूसरी बस में घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *