हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। आखिरकार हिमाचल में सूखे का चक्र टूटने वाला है। प्रदेश के कई इलाकों में 25 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी के आसार बन गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 25 और 26 दिसंबर को बर्फबारी के आसार हैं।
मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 26 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। 27 दिसंबर से प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के नौ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला से ज्यादा ऊना में रात के समय अधिक ठंड पड़ रही है। ऊना का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों के लिए 24 दिसंबर तक धुंध पड़ने व शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी और सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध पड़ने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।