हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सिरमौर के पांवटा साहिब से बड़ी खबर आ रही है। यहां कारोबारी के इकलौते बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
20 वर्षीय यह युवक मुख्य बाजार पांवटा साहिब का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर अपने कमरे में रिवाॅल्वर से खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में आए तो देखा कि युवक खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। परिजन युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हायर सैंटर के लिए रैफर कर दिया लेकिन युवक ने देहरादून जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि युवक परिवार का इकलौता बेटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।