हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। अदाणी समूह ने हिमाचल में अपना सीमेंट प्लांट बंद कर दिया है। बिलासपुर जिले के बरमाणा में लगी एसीसी सीमेंट इकाई को ढुलाई और कच्चे माल के दाम बढ़ने से घाटे का हवाला देकर बंद करने का फैसला लिया गया है।
कंपनी ने बाकायदा नोटिस जारी कर अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं आने के लिए कह दिया है। अचानक कंपनी के इस नोटिस से कर्मचारी परेशान हैं।
यहां करीब 940 कर्मचारी काम करते हैं। इसके अलावा माल ढुलाई का काम करने वाले चार हजार ट्रक ऑपरेटरों की रोजी-रोटी पर भी संकट मंडरा गया है।
बताया जा रहा है कि बीते दिन सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। इस पर कांग्रेस की नई सरकार ने मामले में समीक्षा करने के आदेश दिए थे।
इसके चंद दिन बाद ही अब अचानक अदाणी समूह ने घाटे का हवाला देते हुए एसीसी सीमेंट फैक्टरी को तुरंत बंद करवा दिया है। उधर, उपायुक्त बिलासपुर ने मामले का पता लगते ही अब वीरवार सुबह बैठक बुला ली है।