हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सोलन से बड़ी खबर आ रही है। यहां परवाणू आयकर विभाग के निरीक्षक को सीबीआई की टीम ने 15000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने परवाणू की एक फर्म के मालिक से काम के बदले रिश्वत मांगी थी। इसके बाद फर्म के मालिक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी थी। जैसे ही आरोपी ने अपने कार्यालय में रिश्वत के पैसे लिए, तभी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को उसे सीबीआई कोर्ट शिमला में पेश किया गया, जहां से उसे तीन की रिमांड पर भेज दिया।