हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। महंगाई के बीच हिमाचल के लाखों राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है। हिमाचल में अब 19.50 लाख राशनकार्ड धारकों को डिपुओं में आधा किलो ज्यादा आटा मिलेगा।
अगले महीने यह बढ़ा हुआ कोटा मिलने वाला है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने दिसंबर के लिए राशन की अलाटमेंट जारी कर दी है। नवंबर में उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड साढ़े 12 किलो आटा दिया गया है।
दिसंबर में 13 किलो आटा देने का फैसला लिया गया है। राशनकार्ड धारकों के लिए अन्य सस्ते राशन में तीन दालें मलका, माश और दाल चना, एक रिफाइंड और एक पैकेट सरसों तेल, 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक शामिल है।