शर्मनाक! स्कूल में पेपर चेक कर रही अध्यापिका को अफसर के बेटे और पत्नी ने बेरहमी से पीटा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर में एक अफसर की पत्नी और बेटे ने मिलकर एक स्कूल की अध्यापिका की पिटाई कर डाली। अध्यापिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार हमीरपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक अधिकारी के बेटे ने मां और अपनी बहन के साथ मिलकर स्कूल में एक अध्यापिका को पीट दिया।

यह अध्यापिका स्कूल में दसवीं कक्षा के पेपर जांचने के लिए आई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सरकारी वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित संतोष गर्ग टीजीटी है।

अंग्रेजी विषय का पेपर जांचने के लिए वह स्कूल पहुंची थी। अचानक सुबह करीब 10 बजे जब अध्यापिका स्कूल के गेट के अंदर पहुंची तो बाहर सड़क पर गाड़ियों के टकराने की आवाज सुनाई दी।

बाहर निकलकर देखा तो एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई थी। बाइक सवार छात्र अभिषेक से जब अध्यापिका ने कुशलक्षेम पूछा तो वह दुर्व्यवहार करने लगा।

फिर वह वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद वह सरकारी गाड़ी में आया। गाड़ी में चालक सहित उसकी मां और बहन भी थी। उन्हें लेकर वह मूल्यांकन स्थल पर जा पहुंचा।

उन्होंने अध्यापिका को कमरे से बाहर बुलाया और पीटना शुरू कर दिया। स्कूल के उपप्रधानाचार्य ने बीचबचाव का प्रयास किया लेकिन तीनों ने अध्यापिका को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *