हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर से बड़ी खबर आ रही है। यहां श्री रेणुकाजी-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह हादसा बुधवार सुबह नौ बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि एक ही गांव के दो लोग बाइक पर दिहाड़ी करने घर से ददाहू के लिए निकले थे।
दनोई के समीप पहुंचते ही बाइक पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में लायक राम निवासी ठकराड़ा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामलाल की टांग कट गई।
घायल को तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है।