
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिले में गिरि नदी में खैरी के पास एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस युवक को मिर्गी के दौरे पड़ते थे।
यह युवक रिंकू खैरी के साथ लगते चुन्नर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रिंकू सोमवार को नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था। जाल लगाने के बाद जब वह मछली पकड़ रहा था तो अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नदी में गिर गया।
आसपास कोई व्यक्ति न होने से उसे नहीं बचाया जा सका। देर शाम जब लोगों ने उसे मृत देखा तो सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैए परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है।