हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां मंडी बायपास फोर लेन पर बन रही नई टनल का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है।
इससे टनल बंद हो गई है। गनीमत यह रही कि मौके पर काम कर चुके मजदूर शिफ्ट खत्म कर बाहर निकल चुके थे।
हादसे से थोड़ी ही देर पहले 50 से 60 मजदूर टनल में काम कर रहे थे। यह काम कर बाहर ही निकले थे कि टनल में भारी पैमाने पर धंसाव हो गया।
फिलहाल किसी मजदूर के फंसे होने की सूचना नहीं है। प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंच गई है।