हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 2 दिन प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। 5 और 6 नवंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, मंडी, कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश होने की संभावना है।