हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां बल्ह घाटी के नेरचौक में बनी चौधरी मार्केट में आग लगने से 4 दुकानों में सामान जलकर राख हो गया है।
पुलिस के अनुसार आग सुबह 5:00 बजे लगी है। लोग सैर पर निकले तो उन्होंने दुकानों से धुआं देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों को सूचित किया।
बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
बताया जा रहा है कि शराब का ठेका होने के कारण आग ज्यादा भड़क गयी थी। यह शराब का ठेका भी पूरी तरह जल गया है।
एक कपड़े की दुकान, एक मोबाइल की दुकान भी जली है। कुल 4 दुकानों का सामान जलकर राख हो गया है।