हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हमीरपुर के गांधी चौक पर मंगलवार को कांग्रेस की चुनावी सभा में कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार का पहला इंजन 12 नवंबर को हिमाचल में सीज हो जाएगा।
जनता ने विश्वास के साथ भाजपा को सत्ता में आने का मौका दिया था। लेकिन पांच सालों में इस सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती पेपर लीक और न जाने कितने घोटाले हिमाचल में हुए।
प्रदेश में सड़कों, स्वास्थ्य संस्थानों, बिजली और स्कूलों का हाल बेहाल हो गया। अब पांच साल पूरे होने पर जाते-जाते सरकार ने बिना बजट के सैकड़ों शिलान्यास और लोकार्पण कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर हफ्ते हिमाचल आ रहे हैं।
पायलट ने कहा कि अगर इस भाजपा सरकार में इतना दम होता, और प्रदेश में काम किए होते तो जनता खुश होती और सरकार के काम पर वोट पड़ते। लेकिन प्रदेश में कुछ नहीं किया, और अब प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगने पड़ रहे हैं।
सचिन ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई, तब से हिंदोस्तान में अमीर और गरीब की खाई बढ़ी है।
कहा कि जनता महंगाई पर सवाल पूछती तो भाजपाई मंदिर-मजिस्द और जब बेरोजगारी पर बात करते हैं तो हिंदू-मुस्लिम की बातें करने लग जाते हैं। किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया गया, सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली।