हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बददी से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति सड़क के किनारे घायल पड़े थे। इनका मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त था।
पुलिस के अनुसार टोल बैरियर बद्दी के पास हुए सड़क हादसे में दोपहिया वाहन सवार राम बहादुर और उसके साथ सवार सोनू की मौत हो गई है। दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार दोनों सड़क पर घायल पड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे ने पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
माना जा रहा है कि किसी गाड़ी की टक्कर या बाइक बेकाबू होने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल जांच चल रही है।