हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में हरियाणा के तीन युवकों की मौत हो गई है।
यह हादसा नालागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर गंभरपुल के काली माता मंदिर के समीप हुआ है। HR 33 F2255 नम्बर की गाड़ी सड़क से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा देर रात हुआ है। गाड़ी किरतपुर की ओर से मनाली की ओर जा रही थी। स्वारघाट के समीप पहुंची तो गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस को हादसे की सूचना करीब 11 बजे मिली।
मृतकों की पहचान संदीप सिंह पुत्र रोशन सिंह गांव मूसेपुर, कलसेरा इंद्री, करनाल हरियाणा, विशाल शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी मूसेपुर व महावीर पुत्र राजवीर गांव मूसेवाल के तौर पर हुई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।