
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के जिला चंबा से बड़ी खबर रही है। यहां बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक निजी बस स्किड होकर अचानक सड़क किनारे लुढ़कने लगी।
हालांकि चालक की सूझबूझ से हादसा होने से टल गया।जानकारी के अनुसार निजी बस के टायर सड़क पर पड़े गोबर में स्किड हो गए। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 26 लोग सवार थे।
यह बस भरमौर से चंबा की ओर आ रही थी। चालक ने बस के स्किड होता देख तुरंत ब्रेक लगाई। इससे बस सड़क किनारे लोहे के रॉड से टकरा गई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग बस से बाहर कूदने लगे।
फिलहाल सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं। अब बस को क्रेन से निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक जगह काफी मात्रा में गोबर पड़ा था।
बारिश के चलते इस पर फिसलन काफी हो गई जिससे टायर स्किड हो गया।