हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन अगले कुछ दिन लगातार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है
मौसम विभाग के अनुसार अब 15 नवंबर तक प्रदेश में पोस्ट मानसून सीजन रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के लिए दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कई भागों में 5 से 9 अक्तूबर तक बारिश की संभावना है। 6 व 7 अक्तूबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।
मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। इसके चलते दिन के समय लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि शाम का तापमान काफी कम हो गया है जिससे ठंड महसूस होने लगी है।