इतिहास में पहली बार: कुल्लू दशहरा में भगवान रघुनाथ का रथ भी खींचेंगे पीएम मोदी

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे ढालपुर के रथ मैदान में पहुंचेंगे। वह भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भगवान रघुनाथ का रथ भी खींचेंगे। कुल्लू दशहरा में शामिल होने और भगवान रघुनाथ का रथ खींचने वाले मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

इस मेले में भारी जनसैलाब भी उमड़ता है। ऐसे में पीएम मोदी भी इस जनसैलाब का हिस्सा बनेंगे। सरकार और स्थानीय प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे रथ मैदान में पीएम दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया।

उन्होंने देवसदन के पास बने मंच की जगह अलग से नया मंच बनाने की बात कही, जहां से पीएम बिजली महादेव के साथ यहां की सुंदरता को भी निहार सकें। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस को भी दिशा-निर्देश दिए।

कहा कि हिमाचल वासियों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा में विशेषकर रथयात्रा को देखेंगे। वह भगवान रघुनाथ सहित अन्य देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेंगे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री को यहां की देव संस्कृति और सुंदरता के प्रति प्रेम है। प्रदेश की जनता के लिए पहले एम्स दिल्ली होता था, अब एम्स का मतलब बिलासपुर होगा।

पीएम ने हिमाचल को उम्मीदों से अधिक दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी से लेकर तमाम केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने कुल्लू में मोर्चा संभाल लिया है।

सुरक्षा इंतजाम को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। डॉग स्क्वायड भी तैनात कर दिया है। पूरे रथ मैदान का जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *