हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। यदि आप भी 2 दिन की छुट्टी के बाद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आ रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। इन अस्पतालों में आज डॉक्टर मरीजों का चेकअप नहीं करेंगे।
हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टर मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने से मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।
डॉक्टर डॉक्टर न तो ओपीडी में बैठेंगे और न ही मरीजों के ऑपरेशन करेंगे। ये डॉक्टर सिर्फ आपातकालीन सेवाएं देंगे। डॉक्टर फील्ड में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तर्ज पर अकादमिक भत्ते की मांग कर रहे हैं।
सरकार की ओर से मांग न मानने पर डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है। प्रदेश में आईजीएमसी शिमला, नाहन, टांडा, नेरचौक, चंबा और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज हैं।
स्टेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज अध्यापन एसोसिएशन (सेमडिकोट) के अध्यक्ष डॉ. राजेश सूद ने बताया कि हिमाचल में मेडिकल कॉलेजों में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या 500 से ज्यादा है। डॉक्टरों ने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को दे दी है