हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के लाखों राशनकार्ड धारकों को सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है। सरकारी राशन डिपुओं में 19.50 लाख राशन कार्ड धारकों को दिवाली पर आधा किलो चीनी अतिरिक्त मिलेगी।
इससे पहले दिवाली पर प्रतिव्यक्ति 100 ग्राम चीनी अतिरिक्त मिलती थी। इस बार प्रति कार्ड आधा किलो अतिरिक्त चीनी दी जाएगी जो इसी माह के कोटे में उपभोक्ताओं को मिलेगी। मौजूदा समय में डिपुओं में प्रति व्यक्ति 400 ग्राम चीनी मिलती है।
बाजार में चीनी 45 रुपये प्रति किलो बिक रही है जबकि डिपुओं में एपीएल परिवारों को 30 और बीपीएल व एनएफएसए परिवारों को 13 रुपये प्रतिकिलो चीनी मिलती है।
इससे पहले सरकार आटा और चावल के कोटे में भी बढ़ोतरी कर चुकी है। यह कोटा भी इस बार आधा किलो ज्यादा मिलने की उम्मीद है। दीवाली से पहले ही डिपुओ में राशन का कोटा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए है।