हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने राज्य पुलिस सेवा(एचपीपीएस) के 38 अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं।
सरकार ने विधानसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को उनकी तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह सरकार ने स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर 18 एचपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं।
हालांकि, ये नियुक्ति आदेश हाईकोर्ट में लंबित सीडब्ल्यूपी संख्या 343/2020 के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगे।