हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश के कर्मचारियों को एरियर देने को लेकर सरकार ने माथापच्ची शुरू कर दी है। ऐसा फार्मूला तैयार किया जा रहा है जिससे सरकार पर भी एकसाथ बोझ न पड़े और कर्मचारियों को भी लाभ हो।
वित्त विभाग अभी पहले प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ही एरियर देने का प्लान बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस पर 22 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में भी मंजूरी ली जानी है। इससे पहले पांचवां वेतनमान भी इसी फार्मूले की तर्ज पर दिया गया है।
प्रदेश में इन दोनों श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या तो सबसे ज्यादा है लेकिन इन्हें दी जाने वाली राशि बाकी दो श्रेणियों से कम है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नए वेतनमान का एरियर देने की 15 अगस्त को घोषणा की है। अभी कर्मचारियों को जनवरी 2022 से वेतनमान दिया जा रहा है। पिछला एरियर अभी जारी होना है। यह एक जनवरी 2016 से जारी होना है।
प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की नजरें सरकार पर टिकी है कि आखिर कब इसकी पहली किस्त जारी होगी। कर्मचारियों को 30 से 80 हजार रुपये की पहली किस्त इसमें जारी हो सकती है।