हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के दो जिलों में 20 अगस्त यानी शनिवार को शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं।संबंधित जिलों के उपायुक्तों ने भारी बारिश के येलो अलर्ट को देखते हुए स्कूल कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है।
मंडी जिले सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वही चंबा की तीन तहसीलों के सभी शिक्षण संस्थान 20 अगस्त को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने लगातार जारी बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गों को देखते हुए चंबा के डलहौजी, सिहुंता व चुवाड़ी तहसील के सभी शिक्षण संस्थानों को 20 अगस्त को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
भारी बारिश और बंद सड़कों के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन लिया गया है।
वहीं मंडी जिले में भी सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 20 अगस्त को खराब मौसम को देखते हुए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।